अनिल भंडारी/पवन कुमार/ अमृतसर।
यहां पर देर रात इतना भयंकर सड़क हादसा हुआ कि देखने वाले की रूह भी कांप उठे। 100 की स्पीड से कार रानी बाग के पास स्थित बीआरटीसी के ग्रिल के साथ इतना भयावह तरीके के साथ टक्कराई कि उसके परखच्चे हवा में उड़ते दिखाई दिए।
कार सवार सभी अटारी में एक शादी फंक्शन से वापिस रानी बाग में स्थित पीजी में लौट रहे थे। सभी यहां के खालसा कॉलेज के विद्यार्थी बताए जा रहे है। कार चालक मुक्तसर के रहने वाले गुरबीर सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया। पता चला है कि सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि अन्य साथी उदय सिंह, हरजीत सिंह, तरणदीप सिंह और जसप्रीत सिंह को मामूली चोटें आईं। इनमें बठिंडा के रहने वाले शुभदीप सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देेते बताया कि रात को उन्हें सूचना मिली थी कि रानी का बाग के पास बीआरटीएस लेन पर गंभीर सड़क हादसा हुआ। मौके पर पहुंच कर देखा तो कार के परखच्चे उड़े पाए। कार चालक गुरबीर सिंह पूर्ण रूप से खून के साथ लथपथ था। सिर से काफी खून बह रहा था। अस्पताल ले जाने से पहले उसने दम तोड़ दिया, जबकि खुशबीर सिंह की सांसे चल रही थी।
पास में स्थित अमनदीप अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों के मुताबिक , हालत गंभीर बताई जा रही है। सिर, हाथ, पांव पर गंभीर चोटें है। आईसीयू में दाखिल किया। मृतक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, जबकि घायल अन्य साथियों को मामूली चोटें आने का पता चला है।
फिलहाल , अभी उनका यह नहीं पता है कि कहां पर है। मृतक तथा गंभीर घायल के परिजनों को हादसे के बारे इतलाह कर दी गई। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह कार की अधिक स्पीड होने की बात सामने आ रही है। कार की स्पीड लगभग 100 थी।