110 पेटी तस्करी की (बहुमूल्य शराब) समेत तस्कर गिरफ्तार….अधिक जानकारी देने से पुलिस का इंकार

एक दिन पहले 70 पेटी समेत गिरफ्तार किया था शराब तस्कर

अनिल भंडारी.अमृतसर।

110 पेटी  तस्करी की (बहुमूल्य शराब) समेत एक तस्कर को गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है। इस मामले संबंधी पुलिस द्वारा अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया गया। उनके मुताबिक, उनकी जांच में फर्क पड़ता है। संकेत मिल रहे है कि पुलिस इस केस में कुछ तथ्य छिपा रही है। गिरफ्तार अपराधी हीरा सिंह निवासी गवाल मंडी के खिलाफ थाना कैंटोनमेंट में मामला दर्ज कर लिया गया। एक दिन पूर्व शराब तस्कर त्रिलोक सिंह निवासी गवाल मंडी को फ्लैंट्स के समीप ट्रक समेत 70 पेटी बहुमूल्य शराब समेत गिरफ्तार किया था। दोनों केस में तार एक साथ जुड़ने की आशंका जताई जा रही है, जबकि, पुलिस जांच का हवाला देकर किसी प्रकार से जानकारी नहीं देने से बच रही है।

अधिक जानकारी देते , थाना कैंटोनमेंट के प्रभारी एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि उनके अधीन चौकी गवाल मंडी के इंचार्ज एएसआई सुशील कुमार को इतलाह मिली थी कि उनके क्षेत्र एक शराब तस्कर बहुमूल्य शराब अवैध तरीके से बेचता है। कर एवं आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर बलजिंदर कौर समेत घर में दबिश दी गई। घर से दो पेटी शराब बरामद हुई। हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की गई। उसने कबूला कि अलग क्षेत्र में 108 पेटी शराब तथा बीयर की छिपा रखी है। पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर , वहां से शराब तथा बीयर की कुल 110 पेटी बरामद की।

उधऱ, केस के जांच अधिकारी थाना कैंटोनमेंट के प्रभारी एसएचओ जसवीर से पूछने पर कहां से शराब लेकर आया था तथा कहां-कहां के तार जुड़ रहे है। जवाब में जांच का हवाला देते कहा कि अभी पुलिस अधिक जानकारी नहीं दे सकती है। ऐसा करने पर उनकी पड़ताल में असर पड़ता है। सामने आने पर सारा मामला सार्वजनिक किया जाएगा।  

50% LikesVS
50% Dislikes