8 वर्षीय बेटी रोती रही…लेकिन महिला मंदिर की 3 मंजिला छत से कूद गई, मौत

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।

कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों के बीच एक महिला ने मंदिर की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मामला  पंजाब के अमृतसर में बटाला रोड के विजय नगर स्थित बोहड़ वाला शिवाला से जुड़ा हैं। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला की करीब 8 वर्षीय बेटी रो-रोकर अपनी मां को कूदने से रोकती रही। वहीं मंदिर के नीचे बाजार में खड़े कुछ लोगों ने भी शोर मचाकर महिला को कूदने से रोकने का प्रयास किया। मगर महिला अपनी बच्ची को मंदिर की छत पर रोता-बिलखते छोड़कर कूद गई।


कूदने के बाद बेहोश हो चुकी महिला को जानकारी मिलते ही पुलिस ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो सका है।


शिवाला में चल रही थी कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां 
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह बटाला रोड स्थित बोहड़ वाला शिवाला में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही थीं। इस दौरान मंदिर की तीसरी मंजिल पर एक बच्ची के रोने व चीखने की आवाज आई। लोगों ने देखा कि एक महिला अपनी बच्ची के साथ मंदिर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर कूदने को तैयार थी।


महिला को रोकते रहे, लेकिन मंदिर की छत से कूद पड़ी
इस बीच महिला की बेटी रो-रो कर अपनी मां को ऐसा करने से रोक रही थी। मंदिर के बाहर सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने भी जब महिला को कूदने का प्रयास करते देखा तो उन्होंने भी महिला को ऐसा नहीं करने को कहा, मगर महिला कूद गई। महिला की पहचान गोकुल विहार निवासी (44) वर्षीय रजनी के रूप में हुई है।


नहीं मिला किसी प्रकार से कोई सुसाइड नोट
महिला के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने बच्ची का बयान लेने की कोशिश की लेकिन उसकी मानसिक हालत को देखते हुए पुलिस ने बाद में बयान दर्ज करने की बात कही है। विजय नगर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जगदीश सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया, हालांकि पुलिस मामले को पारिवारिक कलह के साथ जोड़कर देख रही है। मृतका के परिजनों ने इसमें कुछ भी कहने से मना कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

50% LikesVS
50% Dislikes