वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा.पवन कुमार /अमृतसर।
सुखबीर बादल को जान से मारने के प्रयास करने वाले कथित आतंकी नारायण सिंह चौड़ा को गुरुवार देर सायं अदालत में पेश किया। उसे 3 दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच अदालत के बाहर तथा भीतर पुलिस का कड़ा पहरा था। आम-जनता को दूर रखा गया था। कथित आतंकी को पुलिस काफी सुरक्षित तरीके से अदालत में लेकर आई। उसे शाम 5 बजे के बीच अदालत में पेश किया गया था। पुलिस ने एक सप्ताह की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, लेकिन, अदालत के समक्ष उस हिरासत के लिए पुलिस ने कोई खास सबूत पेश नहीं किया, इसलिए पुलिस को सिर्फ 3 दिन की न्यायिक हिरासत की ही स्वीकृति मिली।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर सरकार तथा पुलिस की काफी किरकिरी हुई, क्योंकि, आज शिअद के वरिष्ठ नेता पुलिस के एक एसपी स्तर के अधिकारी तथा आतंकी की मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर पुलिस पर कई प्रकार के सवाल खड़े कर दिए। माना जा रहा है कि पुलिस अब तक आतंकी के मकसद के बारे पूर्ण तरीके से स्पष्ट नहीं कर पाई। कई प्रकार उसके लिंक को खंगाला भी गया, लेकिन, अभी इस मामले से जुड़ा कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है जो इस बात को स्पष्ट करता हों कि आतंकी इस ग्राउंड के तहत वारदात को अंजाम दिया। अब तक पुलिस यह भी नहीं पता कर पाई कि आतंकी किस-किस के साथ संपर्क में था और कौन-कौन लोग उसके साथ जुड़े हुए थे।