पवन कुमार.अमृतसर।
पत्रकारों पर आए दिन कथित बदमाशों द्वारा हमला करना काफी चिंता का विषय है। ताजा मामला, पंजाब के जिला अमृतसर के शहर से जुड़ा है। वरिष्ठ पत्रकार हरदेव सिंह उर्फ प्रिंस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। मामला, थाना बी डिवीजन के पास पहुंचा। थाना के दरोगा द्वारा कथित बदमाशों की मदद करने का आरोप लगा। जांच में आरोप सही पाए जाने पर इंस्पेक्टर रंजीत सिंह धालीवाल को तत्काल थाना प्रभारी से ट्रैफिक पुलिस में तबादला कर दिया गया। यह आदेश पुलिस विभाग ने जारी कर दिए।

बताया जा रहा है कि यह सारा श्रेय पत्रकार यूनियन के शहरी अध्यक्ष राजेश शर्मा को जाता है, जिन्होंने सभी पत्रकारों को एकजुट कर पुलिस आयुक्त पर दबाव बनाया कि वे अपने अधिकारी के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई करें। नहीं तो वीरवार को स्थानीय भंडारी BRIDGE पर धरना देने का ऐलान किया था। अब धरना स्थगित कर दिया गया।
प्रदेश में जब सत्ता का परिवर्तन हुआ है, तब से पत्रकारों पर कथित बदमाशों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। यह एक प्रकार से बहुत बड़ा चिंता का विषय है। शायद, लगता नहीं है कि प्रदेश की भगवंत मान सरकार (आप) इस पर किसी तरह से गंभीर दिखाई दे रही है। नतीजा यह है कि बदमाशों के हौसले चरम पर है, जबकि, प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा यकीनी बनाने में बिल्कुल नाकाम दिखाई दे रही है। प्रधान शर्मा ने कहा कि उनके लिए पत्रकार साथी जीवन में अहम हिस्सा है। अगर किसी पत्रकार पर कोई जुल्म करता है तो वह पीछे नहीं हटने वाले है। उनके अधिकार दिलाना, मेरा कर्तव्य है।

यह था पूरा मामला
पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार हरदेव सिंह उर्फ प्रिंस पर कथित बदमाशों ने हमला कर दिया गया था। मामला पहुंचा थाना बी डिवीजन में, थाना प्रभारी को हर प्रकार से कथित हमलावरों के खिलाफ एक-एक तथ्य दिया। ऊपर से दरोगा जी हमलावरों की खुल कर मदद करने लगें। जब इस बात का यूनियन को पता चला तो शहरी प्रधान शर्मा ने सभी पत्रकारों को एकजुट कर दिया। पूर्व में अमृतसर पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें लिखित में शिकायत दी। उन पर दबाव बनाया कि दरोगा जी ने पत्रकार साथी के खिलाफ बिल्कुल गलत किया है। हमलावरों की खुलेआम मदद की, जो कि सरासर गलत है। अगर इंसाफ नहीं मिला तो भंडारी पुल पर धरना लगा कर रोड जाम किया जाएगा। पुलिस ने जांच की तो थाना प्रभारी के खिलाफ लगाए आरोप सही साबित पाए। आदेश निकाल कर थाना प्रभारी रंजीत सिंह धालीवाल का तबादला ट्रैफिक विभाग में कर दिया गया। यूनियन 2 दिन बाद एक बड़ी मीटिंग करने जा रही है। इस बात की घोषणा शहरी प्रधान राजेश शर्मा ने की।