पवन कुमार.अमृतसर।
पुलिस ने चोरी के वाहनों को खरीदने-बेचने वाले लोगों के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। कुल 3 कथित अपराधियों की गिरफ्तारी निकटवर्ती फाटक कोट खालसा के क्षेत्र से हुई। पकड़े कथित अपराधियों की पहचान साहिब सिंह, गुरमीत सिंह उर्फ डिंपल , गिरीश कुमार उर्फ गौरी के तौर पर हुई। कथित अपराधी जिला अमृतसर तथा तरनतारन के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले है। इनके कब्जे से चोरी की 3 महंगी गाड़ियां बरामद हुई, जोकि अलग-अलग क्षेत्र से चोरी की थी। सभी के खिलाफ थाना इस्लामाबाद में अल-अलग धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। न्यायालय में पेश कर दिया गया। वहां से 3 दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बात की पुष्टि, एडीसीपी विशालजीत सिंह ने पुष्टि की।
पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह के मुख्य सदस्य प्रवीण कुमार और गुरविंदर सिंह दोनों चंडीगढ़ और जीरकपुर के रहने वाले हैं। ये अन्य गिरोह दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से वाहन चुराते थे, उनके चेसिस और इंजन नंबरों से छेड़छाड़ करते थे, फर्जी आरसी बनवाते थे और फिर वाहनों को दोबारा बेचने के लिए अपने साथियों को दे देते थे।
सरगना के खिलाफ 60 मामले दर्ज
सरगना प्रवीण कुमार और गुरविंदर सिंह के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई मामले दर्ज हैं और हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा उनके साथियों से लगभग 50/60 चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं। इन मामलों में प्रवीण कुमार और गुरविंदर सिंह का भी नाम शामिल है। दोनों को गिरफ्तार कर पंजाब व अन्य राज्यों में सक्रिय उनके साथियों तथा चोरी के वाहनों की सप्लाई की गहन जांच की जाएगी तथा पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।