AMRITSAR…ये चिट्टा और वो हथियार……..पाकिस्तान से लाया गया, खुलासा….दहशत तथा जवानी को करना था बर्बाद, B.S.F के खुफिया विंग ने कर दिए इनके मंसूबे ध्वस्त 

IND-PAK BORDER FILE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर चंडीगढ़। 

पंजाब के अमृतसर में सीमा पार से पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिये भेजी गई हेरोइन और हथियारों की खेप को बीएसएफ के जवानों ने बुधवार देर रात रिकवर किया है। बरामद हुई खेप में 6 पैकेट हेरोइन, 2 पिस्टल और 2 स्मार्टफोन है। यह रिकवरी सीमा के साथ लगते गांव हरदो रतन से हुई है।


जानकारी मुताबिक बीएसएफ के खुफिया विंग को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से सीमा पार हेरोइन और हथियार भेजने की कोशिश की जा रही है। इसी के तहत बीएसएफ के जवानों ने निगरानी बढ़ा दी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। बुधवार देर रात को जवानों ने हरदो रतन गांव के पास कुछ हरकत होती देखी। इसके बाद पास जाकर देखा तो एक ड्रोन दिखाई दिया। जिसे जवानों ने तुरंत गोली से निशाना बनाया और वह खेतों में जा गिरा।


इधर फिरोजपुर के ममदोट में साथ लगते बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में गिराई हेरोइन की खेप उठाकर ले जा रहे एक तस्कर को बीएसएफ ने काबू किया है। तस्कर को स्थानीय पुलिस के हवाले किया है ताकि उसके नेटवर्क का पता चल सके। थाना ममदोट पुलिस ने वीरवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक उनके खुफिया विंग को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी ड्रोन ने बीएसएफ की बीओपी जल्लोके (माता रानी मंदिर) के पास खेतों में हेरोइन की खेप गिराई है। यह खेप किसी भारतीय तस्कर ने मंगवाई है। जैसे ही तस्कर कुलदीप सिंह वासी गांव वहेड़ी (ममदोट) उठाकर ले जा रहा था कि बीएसएफ की बटालियन 182 के जवानों ने उसे काबू कर लिया। हेरोइन का वजन 2 किलो 670 ग्राम था। इसी तरह, बीएसएफ को तरनतारन के सांकत्रा इलाके से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा फेंका हेरोइन का पैकेट मिला है, जो पीली टेप से लिपटा हुआ था। इसमें 532 ग्राम हेरोइन थी।

100% LikesVS
0% Dislikes