AMRITSAR..अब देश के सबसे बड़े आतंकियों की तस्वीरें S.G.P.C संग्रहालय में लगेंगी…..सहमति पर चल रही चर्चा

SNE NETWORK.AMRITSAR.

सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) देश-विदेश में सिखों से जुड़े हर मुद्दे को काफी गंभीरता से उठाती आ रही है। इस बार देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों में खालिस्तानियों के समर्थन में फैसला लेने के मामले में काफी चर्चा आ गई। सूत्रों से पता एसजीपीसी अपने संग्रहालय में देश विरोधी खालिस्तानी आतंकियों की तस्वीर लगाने जा रही है। इस फैसले पर देश हित से जुड़ा सिख समाज एसजीपीसी के विरोध जता रहा है तथा उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग भी कर रहा है। 

जानिए, क्या है पूरा मामला

स्वर्ण मंदिर के संग्रहालय में खालिस्तान समर्थकों की तस्वीर लगाने के मुद्दे पर ज्ञानी रघबीर सिंह ने पाकिस्तान में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी और दल खालसा के संस्थापक गजेंद्र सिंह के श्रद्धांजलि समारोह में स्वर्ण मंदिर परिसर में बने संग्रहालय में खालिस्तान समर्थकों की तस्वीर लगाने की इच्छा जताई ।


इन-इन पर चल रहा विचार


2023 से अभी तक मारे गए 3 आतंकियों की तस्वीरों को गोल्डन टेंपल में लगाने पर विचार चल रहा है। जिसमें पहला नाम हरदीप सिंह निज्जर का है। जिसकी 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सिर में गोली मारकर हत्या की थी। इस सूची में दूसरा नाम खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवड़ का है। जिसकी 6 मई 2023 को लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, तीसरा नाम गजेंद्र सिंह का है, जो 1981 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन को हाईजैक कर पाकिस्तान के लाहौर ले गया था।

100% LikesVS
0% Dislikes