AMRITSAR—इस किराएदार दुकानदार के साथ हुआ सरासर धक्का………मालिक ने रोजी-रोटी पर मारी लात, निगम-पुलिस थाना में पहुंचा मामला, सीएम भगवंत मान से लगाई इंसाफ की गुहार

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

दुकान मालिक द्वारा किराएदार दुकानदार पर सरासर धक्केशाही करने का संगीन आरोप  लगा हैं। मामला, पंजाब के अमृतसर के पवन नगर, गली नंबर-15 में स्थित एक सैलून की दुकान से जुड़ा हैं। मामला संबंधित थाना तथा निगम आयुक्त के पास पहुंच चुका हैं। इस पर दोनों विभाग ने स्वतः संज्ञान लेते जांच-पड़ताल आरंभ कर दी। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित दुकानदार को इंसाफ देने का आश्वासन दिया हैं। 

शिकायतकर्ता दुकान के किरायेदार दीपक ने बताया की कि वह लंबे समय से सैलून की दुकान चला रहा हैं। दुकान के मालिक ने निगम का कुछ समय से टैक्स नहीं उतारा। विभाग ने नोटिस भेजा, लेकिन, किसी प्रकार से अमल नहीं किया। आखिरकार विभाग ने दुकान को सरकारी प्रक्रिया के मुताबिक, दुकान को सील कर दिया। 

जब, उसे इस बारे पता चला तो वह दुकान मालिक के पास पहुंचा। मालिक ने बोला कि, जब तक वह 5 हजार रुपए नहीं दे देता , तब तक दुकान की चाबिया, उसे नहीं देंगा। पीड़ित के मुताबिक, किरायानामा पर किसी प्रकार से उसके द्वारा टैक्स देने की बात को लिखित रुप से नहीं विवरण किया गया। पीड़ित के मुताबिक, वह घर से काफी गरीब हैं। घर का गुजारा, उसकी दुकान की कमाई से होती हैं। 

पिछले दिनों से दुकान बंद रहने की वजह से घर में खाने के लाले पड़े हैं। लेकिन, दुकान का मालिक, इस बात पर अड़ गया है कि वह उसे किसी सूरत पर दुकान की चाबिया उसके सुपुर्द नहीं करेंगा। ऊपर से निगम का टैक्स भी नहीं भर रहा हैं। 

यह सच्चाई आई सामने

इस पूरे प्रकरण में सामने आया है कि दुकान का मालिक जानबूझ कर किराएदार को परेशान कर रहा हैं। लंबे समय से नगर-निगम को प्रॉपर्टी टैक्स तक नहीं जमा कराया। विभागीय सूत्रों से पता चला है कि दुकानदार को कई बार नोटिस भी भेजा गया। लेकिन, दुकान मालिक ने इसे हमेशा ही नजरअंदाज किया । आखिरकार विभाग ने दुकान को सील कर दिया। 

दुकान मालिक को बुलाया जाएगा थाना

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास एक शिकायत मिली है। शिकायत दुकान के किरायेदार दीपक ने दी। शिकायत के आधार पर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई। जल्द ही दुकान मालिक को थाना में बुलाया जाएगा। कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। किराएदार को  कानून के हिसाब से जरूर इंसाफ मिलेगा। 

निगम के पास पहुंचा मामला

निगम अधिकारी ने बताया कि उनके पास एक शिकायत की कापी मिली हैं। शिकायत में दीपक नामक किराएदार ने बताया कि उसके साथ दुकान मालिक सरासर धक्का कर रहा हैं। उससे किरायानामा पर किसी प्रकार से प्राष्टी टैक्स देने का कोई अनुबंध नहीं है। इससे , यह बात साबित हो जाती है कि दुकान मालिक को हर हालात में टैक्स देना ही पड़ेगा। 

सीएम से इंसाफ की लगाई गुहार

पीड़ित दीपक ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इंसाफ की गुहार लगाते कहा कि साहब, वह तो गरीब हैं। परिवार उसकी कमाई से चलता हैं। दुकान मालिक, उसके साथ सरासर धक्का कर रहा हैं। कितने दिनों से घर में चूल्हा ठंडा पड़ा हैं। अपने सहयोगियों से आधार के पैसे लेकर रोटी पक रही हैं। आपसे काफी उम्मीद है कि क्यों कि आप आम आदमी की सरकार हों…..मुझ जैसे गरीब पर दया करें…., इंसाफ की भीख मांगता हूं….।

100% LikesVS
0% Dislikes