AMRITSAR——इस क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन…….खूब हुई फायरिंग, इतने किलोग्राम मिली पाकिस्तानी हेरोइन…….जांच-पड़ताल जारी

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात 29 मिनट के फासले में दो सीमांत गांवों में अलग-अलग ड्रोन घुसे। सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने दोनों ड्रोनों को फायरिंग करके गिरा दिया। बीएसएफ की ओर से फायरिंग करके एक ड्रोन उधर धारीवाल गांव जबकि दूसरे ड्रोन को जवानों ने सीमांत गांव रतन खुर्द के पास क्षतिग्रस्त करके गिरा दिया। सर्च के दौरान रतन खुर्द गांव के बाहर खेतों में मिले ड्रोन के साथ हेरोइन के दो पैकेट बरामद हुए, जिनमें 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन पाई गई। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के चार ड्रोन मार गिराए हैं।


बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, जवान शुक्रवार रात उधर धारीवाल गांव के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान बल के जवानों ने रात्रि करीब 8 बज कर 55 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से घुसे एक ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने तुरंत आवाज की दिशा में फायरिंग कर दी। ड्रोन क्षतिग्रस्त होकर गांव के बाहर स्थित खेतों में गिर गया। इसके बाद खेतों में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ को टूटी हालत में क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मेट्रिस 300 पीटीके मिला।


फायरिंग से गिराया


बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना इसके कुछ ही दूरी पर स्थित गांव रतन खुर्द में हुई। जहां बल के जवानों ने गश्त के दौरान रात्रि करीब 9 बजकर 24 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी तो फायरिंग कर उसे गिरा दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes