AMRITSAR…..ऐसे पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी, जानें, कैसे और किस-किस ने दिया वारदात को अंजाम

CRIME SCENE IMAGE

SNE NETWORK.AMRITSAR.


प्रिंस चौहान की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। प्रिंस को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और 2 भाइयों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। खाने में जहर मिलाकर प्रिंस और उसकी मां को खिला दिया। प्रिंस की मौत हो गई जबकि उसकी मां समय पर इलाज मिलने से बच गई। पुलिस ने प्रिंस की पत्नी नवदीप कौर निंदी व उसके दो भाइयों सिमरन सिंह व जतिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथा आरोपी वरुण मेहरा फरार है। पुलिस ने बताया कि नवदीप ने अवैध संबंधों के चक्कर में वारदात को अंजाम दिया।

डीसीपी विजय आमल सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को प्रिंस चौहान की अचानक मौत हो गई थी। रिश्तेदारों ने इस पर शक जताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रिंस की मौत जहर से होने की बात सामने आई थी। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। प्रिंस की मौत के बाद उसकी पत्नी नवदीप कौर घर से फरार हो गई थी जिससे वह पुलिस के शक के दायरे में थी। छापेमारी कर उसे लुधियाना से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पंडित वरुण से ज्योतिष शास्त्र सीखने जाती थी। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों के अवैध संबंध कायम हो गए। वरुण उनके घर आने-जाने लगा। दोनों की नजदीकियों को लेकर प्रिंस व उसकी मां को शक होने लगा। धीरे-धीरे घर में झगड़े बढ़ने लगे।

100% LikesVS
0% Dislikes