AMRITSAR….कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने LIVE होकर बोली बड़ी बात, POLITICS छोड़ दीजिए, सिर्फ समाज सेवा कीजिए, 20 वर्ष की पार्टी की सेवा, आग से खाक हो गया घर, लेकिन, कोई LEADER नहीं पहुंचा सुध लेने…।

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में लाइव होने वाला पंजाब कांग्रेस का एक वरिष्ठ नेता है। जिनके पिछले दिनों आग लगने की वजह से घर पूरी तरह से खाक हो गया। गनीमत रहा किसी प्रकार से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह आग पंजाब सरकार में रह चुके एससी एसटी सेल के डायरेक्टर अजय कुमार के आवास लगी। लाखों का नुकसान हो गया। 

उन्होंने सोमवार को लाइव होकर बोला कि राजनीति में कुछ नहीं रखा है , इससे अच्छा समाजसेवी बनकर समाज की सेवा करिए। 20 वर्ष कांग्रेस की सेवा तन दिल से की, लेकिन, दुख, इस बात का है कि कोई कांग्रेसी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। उन्होंने बोला , मन से काफी आहत हूं , आगे उन्होंने हर किसी को नसीहत देते कहा कि राजनीति से किसी का कोई फायदा नहीं होने वाला है। अगर शौक है तो समाज सेवक बन कर जनता की सेवा की जाए। उन्होंने मौजूदा सरकार से बिना किसी नाम लिए विधायक तथा सांसद पर भी निशाना साधा। 

जानकारी के अनुसार, अमृतसर के गुरु नानक पुरा में  स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार के आवास में बिजली की तारों के शार्ट सर्किट होने की वजह से घर में आग लग गई। वाक्यात, शनिवार  दोपहर 1 बजे का बताया जा रहा है। उस समय घर में कोई सदस्य उपस्थित नहीं था। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। काबू पाने में लगभग 4-5 घंटा लग गया। बताया जा रहा है कि आग की वजह से घर पूरी तरह से खाक हो गया। घर में मंदिर की मूर्तियां खंडित हो गई। इसके अलावा घर का कीमती सामान भी आग की चपेट में आ गया। वरिष्ठ नेता ने इस आग के लिए पावरकाम तथा मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिल के अलावा वे लोग जीएसटी तक भरते है, उसके बावजूद सरकार अपनी जिम्मेदारी से दूर भागती है। वरिष्ठ नेता के मुताबिक, बिजली की तारों की समस्या काफी लंबे समय से उनके क्षेत्र में है। कई बार इस बाबत विभाग के जेई, एसडीओ को लिखित तौर पर शिकायत दी गई। लेकिन, आज तक किसी ने उस शिकायत पर नहीं गौर किया। उनके मुताबिक, अगर विभाग इस समस्य पर पूर्व में गंभीर होता तो शायद उनका घर आज खाक नहीं होता। 

….अब तक 14 हजार से ऊपर लोग देख चुके लाइव वीडियो

वरिष्ठ नेता की वीडियो सोमवार को खूब तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो को 14 हजार से ऊपर लोग देख चुके है, जबकि, 500 के करीब लोग आगे इस वीडियो को शेयर कर चुके है। वहीं कमेंट करने वालों की संख्या लगभग 1 हजार के करीब है। कमेंट में अधिकतर लोग कह रहे है कि सरकार किसी भी समस्या को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं है, अब तक जितने वादे पंजाब के लोगों से किए गए, उनमें से किसी वादे को पंजाब की आप सरकार पूरा नहीं कर पाई। 

एक पूर्व विधायक के बेहद करीबी

उक्त वरिष्ठ नेता कई बार के रह चुके पूर्व विधायक के बेहद करीबी है। कांग्रेस की मौजूदा सरकार दौरान वे उनके साथ काफी करीब थे। चंडीगढ़ आना-जाना लगा रहता है। सूत्र बतातें है कि उन्हीं की वजह से ही वरिष्ठ नेता अजय कुमार को एक विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। लेकिन, उनके आवास में आग लग गई, इस बारे सब नेताओं को पता होने के बावजूद कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। अब वरिष्ठ नेता ने भी फैसला कर लिया है कि वे राजनीति से दूर हो जाएगे तथा जनता की सेवा एक समाज सेवक के रुप में करेंगे। 

यूथ को नसीहत

लाइव होकर वरिष्ठ नेता अजय कुमार ने यूथ को नसीहत दी कि अगर आप राजनीति में जाना चाहते है तो बिल्कुल मत जाए, क्योंकि, इसमें कोई फायदा नहीं है। हां, सेवा ही जनता की करनी है तो समाज सेवक बन कर भी की जा सकती है। क्योंकि, नेता किसी के काम नहीं आता है। अपनी उदाहरण देते कहा कि उन्होंने कांग्रेस की 20 वर्ष सेवा की, लेकिन, उन पर समस्या आई तो पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक तथा सांसद उनका हाल जानने के लिए नहीं पहुंचा। सिर्फ तो सिर्फ उनके प्रशंसकों ने ही इस घटना को लेकर उनसे चिंता जताई। 

यहां पर पावरकाम पूरी तरह से जिम्मेदार

शायद यह घटना नहीं हो सकती थी, अगर पावरकाम इनकी शिकायत का निवारण सही समय पर निकाल देती। लेकिन, पावरकाम ने इस समस्या को काफी हल्के में लिया तथा ऐसा प्रतीत होता है कि वे लोग इंतजार करते रहे कि कब बड़ा हादसा हों। पता चला है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद भी पावरकाम ने कोई निवारण नहीं निकाला है। ऐसा प्रतीत होता है कि सीएम मान की नसीहत का उक्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कोई असर नहीं है। 

पहले था घर अलीशन….आग ने कर दिया सब कुछ खाक

वरिष्ठ नेता अजय कुमार ने बताया कि वह राजनीति तो सिर्फ जनता की सेवा के लिए करते है, लेकिन, असल जिंदगी में वह तथा उनकी पत्नी दिन रात मेहनत कर घर का पालन-पोषण करते है। पाई-पाई जोड़ कर घर को अलीशान बनाया। बेशकीमती, एलसीडी, बेड, अलमारी तथा फ्रिज आग लगने की वजह से चंड मिनट में खाक हो गया। 

बड़ा हादसा होने से टला

नेता के मुताबिक, घर में भरे गैस सिलेंडर भी थे। जब उन्हें आग की सूचना मिली तो सबसे पहले अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए सिलेंडर को आग से बचाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे वाले दिन वे लोग बच्चों सहित उनके स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग में गए थे। घटना के बारे आसपास के लोगों ने फोन पर सूचित किया।    

पिछले साल भी हुआ था ऐसा हादसा……जिंदा जल गए थे घर के 6 सदस्य

वरिष्ठ नेता ने बताया उनके क्षेत्र में पिछले वर्ष इसी प्रकार से एक घर को आग लग गई थी। घर में बच्चों सहित 6 सदस्य जिंदा जल गए थे।तब की जांच में सामने आया था कि हादसा तारों की शार्ट-सर्किट की वजह से हुआ था। पीड़ित परिवार को आज तक कोई इंसाफ नहीं मिला। गलती पावरकाम विभाग की थी। किसी के खिलाफ कोई कानूनी या फिर विभागीय कार्रवाई नहीं की गई। हाल ही घटना ने फिर से उस घटना की याद को ताजा कर दिया।   

100% LikesVS
0% Dislikes