AMRITSAR…..कुछ अलग ढंग से मनाया गुरपर्व……फूलों-सुंदर लाइटों से सजा श्री हरिमंदिर साहिब…आतिशबाजी हुई नामात्र

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।

श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब तथा पाकिस्तान में ननकाना साहिब को फूलों और सुंदर लाइटों के साथ सजाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही धार्मिक स्थल पर 6 लाख के करीब संगत का माथा टेकने का अनुमान है। वहीं, सीएम भगवंत मान एक्टर करमजीत अनमोल के साथ अमृतसर में नतमस्तक हुए।

सीएम भगवंत मान ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज वे अमृतसर में थे, तो उन्होंने छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका है। मीडिया द्वारा चंडीगढ़ में हरियाणा को जमीन देने की बात पूछने पर जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज वे किसी राजनैतिक टिप्पणी नहीं करना चाहते।


श्री हरिमंदिर साहिब में रात को आतिशबाजी हुई। इस बार प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी खास तरह के पटाखे चलाए है। जिसमें लाइट निकली और धुआं बहुत ही कम हुआ। इसके अलावा गोल्डन टेंपल में 1 लाख से अधिक घी के दिए भी जलाए गए।

100% LikesVS
0% Dislikes