पवन कुमार.अमृतसर।
पहलगाम हमले ने एक तरफ पूरे देश-विदेश को हिलाकर रख दिया है। वहीं, दूसरी तरफ एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में खूब तेजी से वायरल कर रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमृतसर की सड़कों पर एनजीओ की भारी संख्या में महिलाएं पहलगाम हमले को लेकर सड़कों पर कैंडल मार्च निकाल रही है। तभी, उसमें एक महिला भावुक मुद्रा में श्री गुरु तेग बहादुर जी से प्रार्थना कर रही है कि जिस प्रकार आपने हिंदुओं की जान बचाने के लिए दुश्मनों को करारा जवाब दिया था। इसी प्रकार से फिर वहीं रूप धारण कर इस वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ बदला लीजिए। वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है।

पहलगाम हमला दुनिया की नजर में काफी शर्मनाक करार दिया गया। सबूत इस बात के भी मिल चुके है कि यह हमला पाकिस्तान समर्थित एक आतंकी गुट ने कराया। इतनी ही नहीं, हमला करने वालों ने सोशल मीडिया पर इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी भी ली है। आतंकियों की वीडियो सही है या गलत, इस बात की एसएनई न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है। उधर, महिला की ट्रेंडिग वीडियो की सच्चाई की हमारा न्यूज़ पोर्टल तथा हर प्रकार के प्लेटफार्म पर डंके की चोट पर पुष्टि करता है।