AMRITSAR………चालबाज निकली फर्जी महिला दरोगा, रौब दिखाकर करवाती थी अपना काम….अब खुद ही फंस गई अपने जाल में…

FAKE LADIES SHO RANJIT KAUR WITH POLICE PARTY CREDIT BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

चालबाज फर्जी थाना दरोगा महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि फर्जी खाकी का रौब दिखाकर कई बाबू लोग को अपना शिकार बना चुकी है। वह ( रंजीत कौर) प्रताप नगर की रहने वाली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। अदालत में पेश किया गया। वहां से 2 दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

कैसे पकड़ी गई..जानिए, इस रिपोर्ट में…?

फर्जी पुलिस दरोगा किसी काम के सिलसिले में एडीसी कार्यालय पहुंची। उसने एडीसी के पास अपना परिचय एसएचओ को दिया। जब एडीसी को उस पर शक हुआ तो उसका बैलट नंबर पूछा गया तो वह घबरा गई। उसने अपना नंबर जो बताया, उस पर एडीसी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय से पूछा तो वह किसी अन्य पुलिस कर्मचारी का निकला। 

एडीसी की शिकायत पर पुलिस ने महिला का पता लगा कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला है कि उसके खिलाफ जिला अमृतसर के विभिन्न थाना में पूर्व में 3 मामले दर्ज है। जमानत पर बाहर आई थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes