AMRITSAR–दिल्ली शराब घोटाले से ‘सूफी ग्रुप, के जुड़े थे तार, इसलिए ईडी ने मारी रेड, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

देश की राजधानी दिल्ली का बहुचर्चित शराब घोटाले के तार अमृतसर के सूफी वाइन ग्रुप से जुड़े रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड शराब कारोबारी के आवास पर हुई। टीम ने वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। लगभग 5 घंटा टीम ने रेड की। आसपास के लगभग 500 मीटर दायरा सील कर दिया गया। परिवार तथा शराब कारोबारी के सदस्य को एक जगह बैठा दिया गया। फिलहाल, टीम ने रेड से संबंधित किसी बात को मीडिया के समक्ष शेयर नहीं किया। सूत्रों के हवाले से इस बात का भी पता चला है कि उक्त कारोबारी के दिल्ली शराब घोटाले की नीति में अहम रोल रहा हैं। इससे पूर्व ईडी की टीम ने पंजाब, राजस्थान के कई हिस्सों में रेड किया। 

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश की राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर मंगलवार को पंजाब के कई जगह रेड की। सबसे महत्वपूर्ण रेड अमृतसर के शराब कारोबारी सूफी ग्रुप में हुई। पता चला है कि टीम के हाथ काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे है। उस आधार पर टीम की जांच प्रक्रिया में काफी फायदा पहुंचा सकती हैं। उधर, आप के विधायक तथा लुधियाना के एक अन्य कारोबारी के यहां रेड हुई।  

100% LikesVS
0% Dislikes