AMRITSAR….नशा तो खत्म नहीं कर पाई पंजाब पुलिस, अब खुद के जवान नशे की चपेट में,सोशल मीडिया में वायरल हुई नशा करते पुलिस मुलाजिम की तस्वीरे

अमनदीप कौर.अमृतसर। 

यू तो पंजाब पुलिस राज्य में नशा खत्म करने के लिए कई बड़े बड़े दावे करती है। यह दावा उसम समय फेल हो जाता है जब पुलिस का एक मुलाजिम नशा करते हुए भीड़ के हाथ काबू आ जाता है। मामला जुड़ा है पंजाब के जिला अमृतसर के थाना रंजीत ऐवन्यू क्षेत्र से हैं। मंगलवार को इस मामले से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हुई। फिलहाल, उक्त पुलिस कर्मचारी को लोगों ने काबू कर थाना रंजीत ऐवन्यू के हवाले कर दिया। इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, पुलिस ने अब तक कोई बयान नहीं जारी किया। पुलिस विभागीय सूत्रों से पता चला है कि पुलिस आयुक्त के पास भी मामला पहुंच चुका है। 

मंगलवार तड़कसार एक पुलिस मुलाजिम रंजीत ऐवन्यू में स्थित एक क्षेत्र में पहुंचता है। वहां पर वह नशा कर रहा होता है। लोगों की भीड़ को पता चलता है तो उसे काबू कर लेती है। पता चला है कि उसके साथ एक अन्य साथी भी था। इस सारे मामले की एक वीडियो बनाकर कोई सोशल मीडिया में अपलोड करता है। वीडियो के मुताबिक, उक्त कर्मचारी नशे में एकदम धुत था। जमीन पर पैर लड़खड़ा रहे थे। लोग उसे उठा रहे थे, लेकिन, बार-बार फिर जमीन पर ही गिरी जा रहा था। लोगों ने फिर भी उस पर दरियादिली दिखाई तथा पानी पिलाई। 

लोगों ने इस पूरे मामले को लेकर थाना में फोन पर सूचित किया। बताया जा रहा है कि पुलिस थाना प्रभारी तथा अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। पता चला है कि उक्त कर्मचारी थाना मजीठा रोड क्षेत्र का रहने वाला है। अभी यह नहीं पता चल पाया कि उक्त कर्मचारी कब से नशे का आदी है। फिलहाल, विभाग के उच्च अधिकारियों के पास मामला पहुंच चुका है तथा जांच के आदेश जारी कर दिए गए। सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है। 

यहां से पकड़ा है पुलिस मुलाजिम…नशे के नाम पर बदनाम है क्षेत्र

बता दें कि जिस क्षेत्र से पुलिस कर्मचारी को लोगों की भीड़ ने रंगे हाथ नशा करते पकड़ा है, वह एक नंबर का नशे में बदनाम एरिया है। इस क्षेत्र में अब तक आधा दर्जन के करीब युवा नशे की वजह से अपनी जान गांवा चुके है। कई युवा नशे की चपेट में है। लेकिन, काफी शर्म की बात है इस क्षेत्र से अब तक नशा पूर्ण रुप से खत्म करने में पुलिस विभाग कामयाब नहीं हो पाया। कहीं न कहीं पुलिस विभाग पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है।  

मेडिकल जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी के मां-बाप का देहांत हो चुका है। लंबे समय से मानसिक तौर पर परेशान है। मेडिकल करवा कर जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानूनी कार्रवाई करने की पुष्टि नहीं हुई। 

100% LikesVS
0% Dislikes