वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
एक नाबालिग ने छेड़छाड़ से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला, अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र रमदास इलाका से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि कथित अपराधी घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ की। थाना रामदास की पुलिस की ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी भांजी अपने पिता की मौत के बाद से उनके पास ही रहती थी। वह 16 वर्ष की थी। कुछ दिन पहले ही उसने बताया था कि गांव का ही लवप्रीत सिंह उसे आते-जाते परेशान करता है और उसका पीछा करता है। सोमवार की देर रात वह अपने घर में सो रहे थे तो किसी के घर में चलने की आवाज आई। जिसे सुनकर वो उठ गए और उनका बेटा भी उठ गया। बेटे ने चेक करने के लिए बाथरूम की तरफ देखा तो अपराधी भागने की नियत से उनकी सीढ़ियों पर चढ़ गया। बेटा उसे पकड़ने के लिए उसके साथ हाथापाई करने लगा तो आरोपी ने एक ईंट मार दी और वो ईंट बलविंदर सिंह के सिर में लगी। ईंट के लगते ही आरोपी छुटकर भाग गया और सीढ़ियों को चढ़कर फरार हो गया। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह निवासी पैडोवाल के रूप में हुई।
इस दौरान जब वो वापस आए तो देखा कि उनकी भांजी के कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन वो नहीं खुला। जब जोर से दरवाजा खोला तो देखा कि उनकी भांजी ने पंखे के साथ लटक कर खुद को फांसी लगा ली थी और उसकी मौत हो चुकी थी। उसने छेड़छाड़ से दुखी होकर आत्महत्या की।