AMRITSAR में दृश्यता शून्य, AQI 237 पहुंचा

AMRITSAR AQI LEVEL INCREASE

SNE NETWORK.AMRITSAR

पंजाब में आसमान में स्मॉग की मोटी परत जमने लगी है। इस वजह से जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं अमृतसर में एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता शून्य के करीब रही। इस वजह से एक इंटरनेशनल व एक नेशनल फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया। दोनों की फ्लाइट्स सात से आठ घंटे की देरी से अमृतसर पहुंचीं।

वहीं सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार रविवार को चंडीगढ़ की हवा दिल्ली से भी खराब रही। चंडीगढ़ का एक्यूआई रविवार शाम चार बजे तक 339 दर्ज किया गया जबकि दिल्ली का एक्यूआई 334 रहा। सबसे ज्यादा एक्यूआई मंडी गोबिंदगढ़ का 287 दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर का एक्यूआई 237, लुधियाना का 218 और पटियाला का 205 दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार अब सुबह शाम अच्छी ठंड पड़ने लगी है। मौसम में नमी की वजह से पराली जलने से उठने वाले धुएं के कण हवा में बहने के बजाय आसमान में ही जम रहे हैं जिससे पॉल्यूशन बढ़ रहा है। धुंध की वजह से तापमान में भी 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। अमृतसर का अधिकतम पारा 26.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे रहा। पराली जलाने के 345 नए मामले दर्ज किए गए। कुल केस 6611 हो गई।

100% LikesVS
0% Dislikes