वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सर्वर अचानक ठप हो गया। इसका भुगतान अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को भी भुगतना पड़ा। इससे एयरपोर्ट अथॉरिटी को यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सर्वर बंद रहने के कारण बोर्डिंग पास प्रिंट नहीं हो रहे थे। यात्रियों की भी भीड़ लग गई और पास हासिल करने में काफी देर तक लाइनों में ही खड़े रहने पड़ा। केवल इतना ही नहीं सर्वर ठप की वजह से कई फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया। इस कारण कई उड़ानें देरी से आईं और रवाना हुईं।

पूरी दुनिया में ही शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट सर्वर अचानक से बंद हो गया, जिस कारण एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास के लिए लोगों की कतारें लग गईं। हालांकि इस दौरान यात्रियों की ओर से पहले अपना विरोध भी दर्ज करवाया गया था। लेकिन बाद में एयरलाइन कंपनियों की ओर से पूरी हालात के बारे जानकारी दी तो यात्रियों ने भी इस बात को स्वीकार कर शांत हो गए।
हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों की परेशानी को देखते हुए बोर्डिंग पास प्रिंट के बजाय हाथ से लिखकर यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी किए गए। इससे कुछ हद तक यात्रियों की भीड़ भी कम हुई। एयरपोर्ट के निदेशक वीके सेठ ने बताया कि कुछ फ्लाइट्स में देरी हुई थी, लेकिन मेंटेनेंस टाइमिंग को उसमें कवर कर दिया गया है।