वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
पंजाब पुलिस ने एक बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया। दावा किया कि पकड़े गए गिरोह के 2 सदस्यों के तार पाकिस्तान में छिपे गैंगस्टर से बने आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से तार जुड़े थे। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि वे लोग बटाला तथा अमृतसर के बड़े शराब कारोबारियों से रंगदारी भी लेते थे। अब तक किन-किन से रंगदारी ली है, फिलहाल इस बात का पुलिस ने जांच का विषय बताकर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया। पकड़े गए कथित अपराधी सतबीर सिंह, करणदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इनके कब्जे से लगजरी गाड़ी तथा पाकिस्तान से मंगवाई गई अत्याधुनिक पिस्टल तथा कुछ रौंद हासिल किए। जांच में सामने आया कि इन्होंने पिछले दिनों एक युवक का अपहरण किया था। इस बात की पुष्टि, जिला पुलिस आयुक्त ने की। अदालत में पेश कर एक हफ्ता की न्यायिक हिरासत की मांग की जा सकती है। पुलिस की बढ़िया कार्यप्रणाली की वजह से पंजाब पुलिस निदेशक ने टीम को बधाई दी।
पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि पिछले दिनों उनकी पुलिस के पास सूचना आई कि एक गिरोह ने युवक का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया। जांच-पड़ताल तथा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए अलग-अलग का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी तथा हर प्रकार के सूत्र का इस्तेमाल कर 2 अपराधियों को अलग-अलग ठिकाने से दबोच लिया। इनसे पूछताछ हुई तो पुलिस के होश उड़ गए। पता चला कि पकड़े गए कथित अपराधियों के तार पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के साथ जुड़े है। उन्होंने बताया कि वे लोग रिंदा के लिए काम करते है।
पिछले समय बटाला तथा अमृतसर के बड़े शराब कारोबारियों से रंगदारी वसूल रहे है। अगर कोई रंगदारी से इंकार करता तो वहां पर गोलियां चला देते थे, ताकि, उनके भयं की वजह से रंगदारी दे दें। अब तक किन-किन शराब कारोबारियों से रंगदारी ली गई। फिलहाल, इसे जांच का विषय बताकर कुछ अधिक जानकारी पुलिस ने साझा नहीं की। पता चला है कि पिछले दिनों से सरहद पार से उन्हें रिंदा के माध्यम सके 01 बैरेटा पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस (0.30 बोर) भेजी गई। इन हथियारों का इस्तेमाल अपराध को बढ़ावा देने के लिए किया जाना था। इनके खिलाफ पूर्व में कितने मामले दर्ज है, इस बारे पुलिस ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। दोनों ही कथित अपराधी अमृतसर के जिला ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े है।