SNE NETWORK.AMRITSAR/CHANDIGARH.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम मेडल जीतने से केवल एक कदम दूर है। देश में हॉकी टीम की जीत के लिए प्रार्थनाओं व अरदासों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
हर देशवासी यही प्रार्थना कर रहा है कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम जर्मनी को हराकर फाइनल में पहुंचे और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर आए।

पंजाब के अमृतसर के रहने वाले दो जुड़वा भाई सोहना और मोहना ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। हमें अपनी टीम पर बहुत मान है। हम गुरु रामदास से अरदास करेंगे कि सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम जीते और इस बार पेरिस ओलंपिक के हॉकी फाइनल भी जीतकर देश के लिए गोल्ड मेडल लाएं। उन्होंने कहा कि हॉकी टीम में अमृतसर के 5 खिलाड़ी खेल रहे हैं। उनको और पूरी टीम के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं।
बता दें कि दोनों जुड़वा भाई सोहना और मोहना का शरीर धड़ से जुड़ा हुआ है। दोनों एक-दूसरे का सहारा हैं। दोनों भाई जिंदगी जीने के साथ ही आज सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं।