एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल विभिन्न किसान जत्थेबंदियों ने एमएसपी में वैल्यू कट लगाए जाने के विरोध में दोपहर 12 बजे से ट्रेनें रोक दी। इस विरोध प्रदर्शन में अमृतसर और तरनतारन के किसान नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर धरना देकर रेल यातायात ठप किया गया।
किसान नेता डॉ. सतनाम सिंह, लखबीर सिंह निजामपुरा और जतिंदर सिंह छीना ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने गेहूं के दाम में इस बार फसल की क्वालिटी बढ़िया न होने का बहाना बनाकर 31.67 रुपये प्रति क्विंटल कमी करने का ऐलान किया है। इसके विरोध में किसान संगठन आज दोपहर 12 बजे से चार बजे तक रेल चक्का जाम करेंगे। चार घंटों तक पूरी तरह रेल यातायात बंद कर दिया जाएगा।
किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुआवजे के लिए फसलों की गिरदावरी प्रक्रिया को लेकर कुछ धमकी भी अधिकारियों को दी है। जो गलत है। कृषि मजदूरों के लिए मुआवजे का कोई ऐलान नहीं किया गया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह 18 अप्रैल को ट्रेन यात्रा की जगह अन्य वैकल्पिक साधनों से यात्रा करें।