एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने लगभग साढ़े 5 किलो (28 करोड़) की हेरोइन पकड़ी है। यह खेप एक अफगानिस्तानी तस्कर ने अपनी भारतीय पत्नी के नाम भेजी थी। उसे झाड़ू की खेप में छिपा रखा था। महिला और उसके साथ आए 2 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही झाड़ू की खेप के साथ पहुंचे अन्य ट्रकों के गोदामों को सील कर दिया गया।
कुछ इस प्रकार से मिली थी सूचना
डीआरआई के पास सूचना थी कि तीन-चार दिन पहले अफगानिस्तान से झाड़ू के आयात के नाम पर हेरोइन की खेप आईसीपी अटारी पहुंची है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने आईसीपी अटारी पहुंचकर उसे रोक लिया। जैसे ही एक महिला और उसके साथ आए दो पुरुषों ने इस खेप की क्लीयरेंस करवानी चाही तो डीआरआई ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान झाड़ुओं के तीन बैग में बेंत व बांस के छोटे टुकड़ों व डंडियों में भरकर करीब चार हजार टुकड़ों में साढ़े पांच किलो हेरोइन निकली। उनके सिरों को कृत्रिम रूप से सील कर अफगान झाड़ू का लेबल लगाया गया था।
इस बात का हुआ खुलासा
सूत्रों के मुताबिक अफगान तस्कर ने हेरोइन की खेप भेजने के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर नकली भारतीय आईडी बनाई और उसके जरिये वहां से झाड़ू की खेप भेजी।