AMRITSAR BLAST NEWS—-अपराधी का कबूलनामा…..विदेश से फंडिंग हासिल करना था उसका मकसद, पत्र में लिखी जानकारी को पढ़कर पुलिस व एजेंसियों के उड़ गए होश…।

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

3 धमाकों में शामिल कथित अपराधी आजाद वीर सिंह के मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ। इस खुलासे ने पुलिस से लेकर एजेंसियों के होश उड़ा दिए। उसने बताया कि वह विस्फोट कर विदेश से फंडिंग हासिल करना चाहता था। वह विस्फोट करने वाले कैन में एक पत्र रख देता था। उसे आशा थी कि धमाके के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर डालने पर खालिस्तान समर्थक संगठन उनसे संपर्क करेंगे। 


पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह धमाके के लिए विस्फोटक वाले एनर्जी ड्रिंक के कैन में पत्र रख देता ताकि पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियां धमाकों के पीछे उसका मकसद जान सकें। हेरिटेज स्ट्रीट में हुए दोनों धमाकों में कैन में रखे दोनों पत्र बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। श्री गुरु रामदास सराय के पीछे हुए धमाके में पत्र अधिक क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था। यह पत्र एसजीपीसी ने घटनास्थल से बरामद किया था। उन्होंने इसे जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने जब इस पत्र के टुकड़ों को जोड़ कर पढ़ा तो मामला साफ हो गया।


जानें, यह लिखा है पत्र में


आजाद वीर सिंह ने अपने पत्रों में पिछले दिनों एक युवती की ओर से अपने चेहरे पर तिरंगा बनवा कर श्री हरमंदिर साहिब में प्रवेश की घटना, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर एनएसए लगाने, सिख युवकों की ओर से नशीले पदार्थों का सेवन करने और केस कटवाने की घटनाओं का जिक्र करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।

100% LikesVS
0% Dislikes