SNE NETWORK.AMRITSAR/CHANDIGARH.
श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी में इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी देने वाला पंजाब पुलिस का मुलाजिम निकला । पूछ-पड़ताल में एक अहम खुलासा सामने आया। बता दें इस मामले मेँ एक अन्य अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 16 अगस्त को एक आरोपी गुरदेव सिंह को फिरोजपुर से गिरफ्तार किया था, उससे पूछताछ के दौरान उसके और साथियों के भी नाम सामने आए हैं। गिरफ्तार किया आरोपी की पहचान विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के तौर पर हुई है जो पंजाब पुलिस में दर्जा चार कर्मचारी है। पुलिस के अनुसार जल्द अमीर बनने के चक्कर में आरोपियों ने साजिश रची थी।
यह था पूरा मामला
शुभम कपूर असिस्टेंट मैनेजर सिक्योरिटी इंडिगो एयरलाइन श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर में पुलिस को बताया था कि उनकी एयरलाइन को एक ईमेल प्राप्त हुई। 14 अगस्त को मिली ईमेल में कहा गया कि इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को एयरपोर्ट पर बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल में कहा गया था कि एयरपोर्ट पर अलग-अलग जगह पर बम लगाए जा चुके हैं। उन्हें एक करोड़ रुपये दिए जाएं नहीं तो वह बम धमाके करेंगे। पहले इस मामले में एयरलाइन द्वारा अपने स्तर पर जांच की गई। बाद में 16 अगस्त को लिखित तौर पर पुलिस को शिकायत दी गई। थाना एयरपोर्ट की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।