AMRITSAR BREAKING—अंधाधुंध चली गोलियां……व्यापारी के 2 भाई घायल….सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरें, माहौल काफी तनावपूर्ण

वरिष्ठ पत्रकार.अजनाला (अमृतसर)। 

पंजाब के अमृतसर क्षेत्र में पड़ने वाली तहसील अजानला से अभी-अभी बहुत बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि यहां पर एक दुकान में घुस कर एक व्यापारी तथा उसके 2 भाईयों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गोलियां चलाने वाले किसी राजनीति पार्टी तथा कुख्यात गैंगस्टरों के साथ संबंध रखते है। इसके पीछे पैसे के लेन देन को लेकर बताया जा रहा है। घायलों को अस्पताल भर्ती किया गया। हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच हर पहलू पर कर रही है। आधा दर्जन के करीब के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की बात की एक पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि कर दी। फिलहाल, माहौल काफी तनावपूर्ण बताया जा रहा है। घटनाक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। 

इस बात को लेकर चल रहा है विवाद


राजिंदर कुमार ने बताया कि उनका परिवार अमित क्लॉथ हाउस नाम से दुकान चलाता है। पैसों के लेन-देन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था, जो दो महीने पहले ही सुलझा लिया गया था। लेकिन गुरुवार को अचानक कुछ हमलावर दुकान पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।


ये 2 लोग हुए घायल


इस हमले में उनके भाई विजय कुमार और सुनील कुमार को गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजनाला गुरिंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला पैसों के लेन-देन और पुरानी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


हमें पुलिस से न्याय की उम्मीद


राजिंदर कुमार ने बताया कि हमने पहले ही विवाद खत्म कर दिया था, लेकिन कुछ लोग इसे खत्म नहीं करना चाहते थे। उन्हें शक है कि इसी वजह से उन पर यह हमला किया गया। अब हमें पुलिस से न्याय की उम्मीद है। डीएसपी अजनाला गुरिंदर सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes