AMRITSAR BREAKING–कैसे पकड़ा एयरपोर्ट से हथियारों सहित यात्री….. क्या था उसका इरादा

वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा.पवन कुमार / अमृतसर। 

अमृतसर एयरपोर्ट पर एक यात्री हथियार के साथ पकड़ा गया है। यात्री से तलाशी के दौरान 12 कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके बाद तुरंत सीआईएसएफ ने यात्री को पकड़ लिया और उसे थाना एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी का नाम जगतार सिंह ढिल्लों है और वह कुआलालंपुर जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


आरोपी ने फ्लाइट संख्या एके-493 से अमृतसर से कुआलालंपुर जाना था। इसी के तहत वह वीरवार दोपहर को एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पहुंचने पर सीआईएसएफ की ओर से उसकी तलाशी ली

गई और साथ ही सामान को चेक किया। सामान में कुछ संदिग्ध होने की आशंका हुई। इसके तुरंत बाद पूरे सामान को खोलकर चेक किया गया तो 12 गोलियां बरामद हुईं।
सीआईएसएफ की टीम ने उसे हिरासत में लेकर थाना एयरपोर्ट की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार यह गोलियां आरोपी यात्री की ओर से कहां से और कैसे लाए गए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि से गोलियां लाइसेंसी पिस्टल की हैं या फिर किसी अन्य कारण से वह अपने साथ लेकर जा रहा था।

100% LikesVS
0% Dislikes