AMRITSAR BREAKING…..देखते ही देखते….ये मार्केट जल कर खाक ……दुकानदारों के स्वप्न की पूंजी समाप्त……आंसू बयां कर रहे दर्द

FIRE LATEST IMAGE BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।  

यहां से बहुत बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि एक प्लाईवुड मार्केट आग की चपेट में आ चुकी है। प्राथमिक जांच में दर्जन भर दुकान में आग लगी है। हादसा, गुरुवार की सुबह का बताया जा रहा है। आग किस वजह से लगी, अभी तक कारण नहीं स्पष्ट हो पाया। आग इतनी भयंकर थी कि इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है, कि उसे बुझाने में लगभग 5 दर्जन गाड़ियों को बुलाना पड़ा। पता चला है कि ये गाड़ियां बटाला, गुरदासपुर , तरनतारन से बुलानी पड़ी। करोड़ों का आर्थिक नुकसान हुआ। फिलहाल प्रशासन तथा पीड़ित लोगों ने इस बात की अभी पुष्टि नहीं की। 

.क्या था पूरा मामला, जानिए, खास रिपोर्ट में…..?

गुरुवार की सुबह का समय, कोर्ट रोड पर स्थित प्लाईवुड की मार्केट, अचानक लग जाती है। पास में स्थित रेलवे स्टेशन होने की वजह से लोगों की काफी भीड़ थी। देख कर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाता है। एकदम शोर शराबा इस बात के लिए आरंभ हो जाता है कि आग लग गई…आग..। 

इतने में लोग किसी प्रकार से प्रशासन को फोन पर सूचित करते है। प्रशासन की तरफ से दमकल की टीम मौके पर रवाना कर दी जाती है। जब एक दुकान से पूरी मार्केट में फैल जाती है तो उन्हें अन्य जिला से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके बुलानी पड़ती है।   सभी आग को बुझाने में लग जाते है, लेकिन तब तक मार्केट की सभी दुकानें जलकर खाक हो जाती है। राहत इस बात की रही कि किसी प्रकार से जन की हानि नहीं हुई। अगर दिनचर्या का समय होता तो भीड़ को काबू करना काफी मुश्किल हो जाता। 

उधर, पीड़ित दुकानदारों के आंखों में आंसू पनप रहे थे। वह कुछ बोल तो नहीं पा रहे थे, लेकिन, उनकी आंखों के आंसू यह बयां कर रहे थे कि उनका इस आग ने सब कुछ लूट लिया। एक पीड़ित दुकानदार ने दबी जुबान में कहा कि भाई साहब यह दुकान ही मेरी सारी जिंदगी की पूंजी थी, लेकिन, आग ने सब कुछ उनका तबाह कर दिया। 

अभी तक कारण नहीं स्पष्ट

आग किस वजह से लगी, क्या था इसके पीछे का कारण, फिलहाल यह बात अब तक बिल्कुल स्पष्ट नहीं हो पाई। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आग की वजह बिजली की तारों की शर्ट सर्किट की वजह से लगी। लेकिन, इस बात को प्रशासन बिल्कुल नहीं मान रहा है। वह अभी जांच का हवाला देकर सच्चाई को छुपा रहा है। उधर, पीड़ित दुकानदारों से प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई है। 

100% LikesVS
0% Dislikes