SNE NETWORK.AMRITSAR.
बेखौफ लुटेरों ने एक कोल्ड स्टोर को अपना निशाना बनाया। झब्बाल रोड पर इब्बन कलां गांव में कोल्ड स्टोर पर चोरी की घटना हुई है। हैरान करने वाली बात ये है कि लूट करने के लिए करीब 30-35 लुटेरे आए थे। यह लुटेरे 2 ट्रकों में सवार होकर आए थे। बदमाशों ने कोल्ड स्टोर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाया। फिर आराम से 3 करोड़ रुपये का ड्राई-फ्रूट लूट कर ले गए।पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। CCTV चेक कर लुटेरों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस शिकायत में हैपी अरोड़ा ने बताया कि इब्बन कलां में उनका कोल्ड स्टोर है। यहां पर मजीठ मंडी की किरयाना एसोसिएशन के व्यापारी अपना सामान स्टोर करते हैं। स्टोर की सुरक्षा के लिए निजी तौर पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात हैं। देर रात 2 ट्रकों में हथियार बंद कोल्ड स्टोर पर आए और आते ही पिस्तौल दिखाकर व गोली मारने की धमकी देकर सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया। लुटेरों ने सारा माल ट्रकों में लोड कर वहां से फरार हो गए।