वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा.अमृतसर।
किसी ने सोचा नहीं था कि एक फोन की वजह से दोस्त ही दोस्त की जान के दुश्मन बन सकते है। लाखों की कीमत वाला नया-नया मोबाइल फोन तो बच गया लेकिन चलाने वाला दुनिया से अब चल बसा है। परिवार मोबाइल फोन को देख कर बेटे को याद कर रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया। 1 गिरफ्तार हो चुका है, शेष नबालिग बताए जा रहे है। मरने वाला अनिकेत 16 वर्षीय बताया जा रहा है। हत्या को अंजाम एक तेजधार हथियार से दिया गया। सभी ने बीयर का नशा किया हुआ था। एक समय पकड़े गए कथित अपराधी की दास्तां सुन हैरान रह गई थी।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अनिकेत ने सवा लाख रुपये का नया फोन खरीदा था। उन्होंने अनिकेत से फोन दिखाने के लिए कहा। उसके इनकार करने पर पांचों ने मिलकर उसे खूब पीटा और फिर दातर से उसका गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया दातर भी बरामद कर लिया है।
जांच अधि
कारी ने बताया कि 30 नवंबर को अनिकेत लाहौरी गेट में बुआ से मिलने गया था। बाकी लड़के भी वहीं आसपास रहते थे। इनमें करण (अपराधी) ने सभी के साथ बीयर पीने का प्रोग्राम बनाया। सभी झब्बाल रोड स्थित दशमेश एवेन्यू के एक घर में चले गए। वहां सभी ने बीयर पी। उसके बाद उन्होंने अनिकेत का फोन देखा और उससे फोटो खींची। इसके बाद उन्होंने अनिकेत से दोबारा फोन देने को कहा तो उसने इनकार कर दिया।