AMRITSAR BREAKING….विदेश से चल रहा था DRUG नेटवर्क…….1 करोड़ ड्रग मनी सहित 2 ARREST, यूरोप से लेकर PAK तक जुड़े तार

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर चंडीगढ़। 

राज्य विशेष ऑपरेशन सेल (#SSOC) की तरफ से एक बहुत बड़ी कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। 1 करोड़ की ड्रग मनी सहित 2 बड़े तस्कर गिरफ्तार हुए। प्राथमिक जांच में पता चला है कि विदेश में बैठे  गुरजंत सिंह भोलू और किंदरबीर सिंह के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों से पता चला है कि जांच टीम के समक्ष पकड़े कथित अपराधियों ने बड़ा खुलासा किया। इस बात की पुष्टि, पंजाब पुलिस निदेशक डॉक्टर आईपीएस गौरव यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर की। कथित अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पूछताछ गंभीरता से जारी है। 

रविवार सुबह  राज्य विशेष ऑपरेशन सेल (#SSOC) ने एक क्षेत्र में दबिश दी। वहां पर 2 को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1 करोड़ की ड्रग मनी तथा अन्य सामान बरामद कर गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन कई घंटे तक चला। पूछताछ प्रारंभ हुई तो उन्होंने विदेश में बैठे 2 बड़े तस्करों का नाम उजागर किया। वे यह, तस्कर है जो पीछे से पंजाब के जिला तरनतारन के रहने वाले है, लेकिन, अब विदेश से अपना नेटवर्क चला रहे है। उनकी पहचान  गुरजंत सिंह भोलू और किंदरबीर सिंह के तौर पर बताई। बताया जा रहा है कि इनका संबंध सरहद पार के बड़े तस्करों के साथ भी है। 

100% LikesVS
0% Dislikes