AMRITSAR BREAKING….आतंकी साजिश नाकामयाब—–2 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद

WEAPONS & GRANDE RECOVERED BY JOINT OPERATION POLICE-BSF ASR.

PAWAN KUMAR.AMRITSAR/CHANDIGARH.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर गांव भरोपाल के पास एक आतंकी साजिश नाकामयाब हुई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में हथियार बरामद किए हैं। इसके साथ ही 2 हैंड ग्रेनेड भी जब्त किए गए हैं। अनुमान है कि इन हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में किया जाना था।

BSF को विशेष खुफिया सूचना मिली थी कि सीमा पार से हथियारों की खेप भेजी गई है। सूचना मिलते ही BSF और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव भरोपाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लंबे समय तक चले तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए 2 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

बड़ा खतरा टला

बरामद हथियारों की मात्रा और गुणवत्ता को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि इनका इस्तेमाल पंजाब या आसपास के राज्यों में कोई बड़ा आतंकी हमला करने के लिए किया जा सकता था। समय रहते कार्रवाई कर सुरक्षा एजेंसियों ने देश को एक बड़ी त्रासदी से बचा लिया। ये उसी तरह के हैंड-ग्रेनेड हैं, जिनका इस्तेमाल बीते समय में पुलिस स्टेशनों व नेताओं के घरों पर किया जा रहा था।

100% LikesVS
0% Dislikes