वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर चंडीगढ़।
शनिवार के दिन मांस एवं शराब के ठेके बंद रखने का आदेश जारी किया। दरअसल, गुरु रामदास साहिब जी की जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा उक्त ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने 19 अक्टूबर को जिला अमृतसर में छुट्टी की घोषणा की है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्त ने श्री गुरु रामदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 18 और 19 अक्टूबर को नगर कीर्तन के मार्ग पर शराब की दुकानों और परिसरों को बंद करने का आदेश जारी किया है।