SNE NETWORK.MEHTA/AMRITSAR.
पंजाब के हालात काफी खराब है। कानून-व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। कारोबारियों से रंगदारी मांगना गैंगस्टरों के लिए आम बात हो चुकी है। विदेश में बैठकर अपना गैंग चला रहे है। अगर कोई कारोबारी रंगदारी देने से इंकार कर देता है तो उसे गोलियों से भून डाल दिया जाता है। ताजा मामला, पंजाब के जिला अमृतसर के अधीन क्षेत्र मेहता चौक से जुड़ा है। वहां के कारोबारी से गैंगस्टर ने 40 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर 3 अज्ञात शूटरों की मदद से अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गई। वाक्यात, शुक्रवार की सुबह का बताया जा रहा है। गनीमत रहा कि कारोबारी को किसी प्रकार से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वारदात की सभी तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। पुलिस ने कारोबारी कोमल अरोड़ा के बयान पर 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि वारदात को अंजाम मशहूर गैंगस्टर बिल्ला के कहने पर दिया गया। उक्त गैंगस्टर के खिलाफ लगभग 2 दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल, वह विदेश से अपना गैंग चला रहा है। उसके अधीन सैकड़ों शूटर काम कर रहे है। विदेश से ही कारोबारियों से रंगदारी मांगता है। पीछे से मेहता चौक के अधीन एक गांव का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हर पहलू से काम कर रही है। पुलिस , इस बात का भी दावा कर रही है कि अपराधियों के बिल्कुल पहुंच चुकी है। किसी भी समय उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस की संबंधित ठिकानों पर निरंतर छापेमारी जारी है।
कारोबारी सहमा हुआ
कारोबारी ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने 40 लाख की रंगदारी मांगी। इस बात को उन्होंने हल्के में लिया। पुलिस को इस बारे शिकाय़त कारोबारी ने की। पुलिस अभी अपनी जांच का प्रक्रिया को बढ़ा ही रही थी कि शुक्रवार की सुबह 3 अज्ञात शूटरों ने गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी नकाबपोश थे। जिस वजह से उनका चेहरा पहचान में नहीं है। विदेश में बैठा गैंगस्टर बिल्ला ही इस वारदात के पीछे है। पुलिस के लिए वह अब सिरदर्द बन चुका है। भारत वापस लाने के लिए केंद्रीय विभाग की भी मदद ली जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि वह यूरोप में बैठ कर अपना नेटवर्क चला रहा है। 2 दर्जन के करीब मामले दर्ज है।