AMRITSAR BREAKING—क्रूरता की सारी हदें पार……..मंगेतर ने रिश्ता तोडा तो उतार दिया मौत के घाट

MURDER SNE IMAGE

SNE NETWORK.AMRITSAR.

एक युवक ने मंगेतर के शादी से इनकार करने पर उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। गुस्साए युवक ने मंगेतर और उसकी मां को बंधक बनाकर जमकर पीटा। युवती की मौत हो गई। मरने वाली का नाम मुस्कानप्रीत कौर है। वारदात हलका अजनाला के गांव रियाड की है। पुलिस ने आरोपी युवक गुरसिमरनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं हो पाई है।


पुलिस शिकायत में मृतका की मां मंदीप कौर ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान की मंगनी करीब एक साल पहले आरोपी गुरसिमरनजीत सिंह से हुई थी। उस समय भी आरोपी ने जबरदस्ती मंगनी करवाई थी। आरोपी की हरकतें ठीक नहीं थी। इस बारे में बेटी को पता चला तो उसने शादी से मना कर रिश्ता तोड़ दिया।

आरोपी तथ उसकी मां लड़की के घर चले गए। वहां पर मां-बेटे ने उन्हें बंधक बना लिया और शादी से इनकार करने का मजा चखाने की धमकियां देने लगे। आरोपियों ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की। उन पर तेजधार हथियारों से भी वार किए। किसी तरह दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान बेटी ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सहित कुल 2 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes