वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।


चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत जिला अमृतसर के पुलिस अधिकारियों का बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया। 28 थाना प्रभारियों (एसएचओ) को इधर से उधर कर दिया गया। काफी संख्या में एसएचओ के तबादले किया गए। इस बात की पुष्टि, जिला पुलिस आयुक्त ने एक प्रेस रिलीज जारी कर की। यह सूची देर रात को जारी की गई। पता चला है कि कई थाना प्रभारी एक थाना में काफी देर से काम कर रहे थे। उन्हें प्राथमिकता के तौर पर बदला गया, ताकि, किसी को प्रश्न करने का अवसर ही नहीं रह जाए।

गुरुवार सुबह, जिला पुलिस आयुक्त कार्यालय इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि सभी थाना प्रभारियों का तबादला किया जाए। इसके लिए पुलिस आयुक्त ने अपने अधीन शीर्ष अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। उसमें सभी थाना प्रभारियों को किस थाना में लगाया जाना है, उस बारे गहनता से विचार किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस आयुक्त शहर में अपराध के ग्राफ को बिल्कुल शून्य पर लाना चाहते है, इसलिए, उन्होंने सूची बनाने से पहले कई बार उस पर मंथन भी किया।

ये वो थाना क्षेत्र…..यहां पर लगाई जांबाज प्रभारियों की ड्यूटी
बताया जा रहा है कि शहर के चार थाना क्षेत्र वो है, यहां पर इस बारे बड़ा ही गहनता से फैसला लिया गया। उन थाना में वो 4 थाना प्रभारियों को नियुक्त किया गया है, जिनकी काबिलियत की पुलिस विभाग खुद प्रशंसा करता है। आइए जानें कौन से है थाना क्षेत्र……। छेहरटा में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरमेल सिंह, थाना मकबूलपुरा में इंस्पेक्टर हरप्रकाश सिंह, वेरका थाना में इंस्पेक्टर अमनजीत कौर तथा थाना ई डिवीजन में इंस्पेक्टर हरसंदीप सिंह को लगाया गया है।
