AMRITSAR BREAKING—मेहता में गैंगवार…जग्गू के साथी जुगराज की बंबीहा गैंग ने सरेआम गोलियां मार कर हत्या कर दी

JOGRAJ SINGH TOTA-MEHTA-SNE

वरिष्ठ पत्रकार.मेहता (अमृतसर)।  

मेहता के 28 वर्षीय युवक जुगराज सिंह उर्फ तोता (गैंगस्टर) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि गोलियां बेहद नजदीक जाकर चलाई गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ जुड़ा था। वारदात को अंजाम देने वाले बंबीहा गैंग के बताए जा रहे है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

BAMBIHA GROUP SOCIAL MEDIA PO


इस वारदात की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बंबीहा गैंग ने ली है। हत्या का कारण जग्गू भगवानपुरिया का साथ देना बताया है। आगे इसमें चेतावनी भी लिखी है, ‘जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें। हमारा ध्यान सभी पर है।’ बता दें कि इससे पहले बंबीहा गैंग जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करनवीर सिंह और जग्गू की मां हरजीत कौर भी हत्या करवा चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

CCTV FOOTAGE MEHTA-SNE


सोशल मीडिया पोस्ट में ये 2 बातें लिखी.


बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली: हत्या के बाद जारी की गई पोस्ट में लिखा गया है- मेरे सभी भाइयों को सत श्री आकल। यह जो चन्ननके गांव में जुगराज सिंह उर्फ तोता का कत्ल हुआ है, इसकी जिम्मेदारी मैं डोनी बल, मोहब्बत रंधावा और कौशल चौधरी लेते हैं।
गोरे बरियाड़ की रेकी कराई: पोस्ट में आगे लिखा है- इसने (जुगराज सिंह ने) जग्गू भगवानपुरिया के कहने पर हमारे भाई गोरे बरियाड़ के कत्ल में रेकी करवाई थी और जग्गू के कहने पर हमारे भाइयों के खिलाफ प्रधानगी करवाई। बाकी जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें। हमारा ध्यान सभी पर है। वेट एंड वॉच…


पुलिस बोली- आपसी रंजिश का मामला


इस मामले में मेहता थाने के ASI बलकार सिंह का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। जुगराज सिंह भी एक गैंगस्टर ही था। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर सभी एंगल से जांच की जा रही है। तीनों हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी कर दी गई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes