AMRITSAR BREAKING……..यहां से पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप…….POLICE के उड़ गए होश…

LARGE QUANTITY OF HEROIN BY SNE NEWS IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।

सीमा पार तस्करी RACKET का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन अनहाइड्रेस, 17 किलोग्राम डीएमआर (डाईमेथिल डाइमिथोक्सीबेंजाइल) और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह नव भुल्लर के 2 सहयोगियों नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।


पाकिस्तान से ड्रग्स के परिवहन के लिए जलमार्ग का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने टायरों की बड़ी रबर ट्यूब भी बरामद की हैं, जो इस बात का संकेत देती हैं कि तस्करी के दौरान इन्हें जलमार्ग के जरिये उपयोग किया गया। तस्करों के पास से 5 विदेशी पिस्टल और 1 देसी कट्टा भी बरामद किया गया है, जो इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल की गंभीरता को दर्शाता है। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर में इस मामले में (FIR) दर्ज की गई है।


पुलिस अब इस ड्रग कार्टेल के और सदस्यों को पकड़ने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है। पीछे और आगे के लिंकेज स्थापित करने के लिए जांच की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

100% LikesVS
0% Dislikes