AMRITSAR BREAKING……यह था वो 1 कमरे वाला फर्जी नशा छुड़ाओ केंद्र…..4 माह से रखा था 15 नौजवानों को भूखा-प्यासे बंधक, ऐसे दी पुलिस ने दबिश

पवन कुमार.अमृतसर।  

यहां की पुलिस ने अभी-अभी एक क्षेत्र में रेड की। भीतर जाकर देखा तो पुलिस टीम के भी होश उड़ गए। पता चला है कि पुलिस बंधक बनाए गए 15 युवकों को रिहा कराने में सफल रही है। मामला, पंजाब के जिला अमृतसर के एक क्षेत्र से जुड़ा है। एक शीर्ष अधिकारी ने उक्त क्षेत्र का नाम फोकल प्वाइंट का बताया है। वहां पर एक गैर कानूनी तरीके से नशा छुड़ाने का केंद्र चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आधा दर्जन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। फिलहाल, सब फरार चल रहे हैं। प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि 15 नौजवानों को पिछले चार माह से नशा छुड़ाने के नाम पर बंधक बना रखा था। जहां पर उन्हें बंधक बनाया गया था, वह एक हाल की तरह कमरा था।  

एकदम फर्जी निकला नशा केंद्र


जानकारी के अनुसार यह फर्जी नशा मुक्ति केंद्र अर्शदीप सिंह और विशाल सिंह नाम के 2 युवक चला रहे थे। इन दोनों ने फोकल प्वाइंट एरिया में एक इमारत किराये पर ली हुई थी। पिछले 4 महीने से 15 युवकों को यहां पर नशा छुड़वाने को लेकर भर्ती किया गया था, लेकिन इस दौरान पहले एक-दो दिन ही युवकों को दवाई दी गई। उसके बाद इनको एक हॉल में बंद कर दिया गया।

हैरान करने वाली बात, बिना चिकित्सक से चल रहा था केंद्र  


जांच पड़ताल में सामने आया कि पारिवारिक सदस्यों को सप्ताह में केवल एक बार ही मिलने दिया जाता था। इसके अलावा यहां पर कोई भी डॉक्टर जांच के लिए नहीं आता था। युवकों के परिवार वाले जब मिलने आते तो उनको वापस भेज दिया जाता। जब पारिवारिक सदस्यों को संदेह हुआ तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। 

67% LikesVS
33% Dislikes