AMRITSAR BREAKING…युवक की पीट-पीट कर हत्या…….सभी आरोपी फरार

MURDER IMAGE BY SNE NEWS

SNE NETWORK.AMRITSAR.

एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 लोगों विशाल दीप सिंह उर्फ साजन सेठी, करण सिंह, आकाशदीप सिंह, कुक्कू और विजय निवासी गांव शेरो के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सनी सिंह निवासी गांव सठियाला ने पुलिस को बताया है कि गत दिवस वह और उनका भाई हरप्रीत सिंह बाइक पर अपनी बहन कमलप्रीत कौर से मिलने खडूर साहिब जा रहे थे। रास्ते में विशाल दीप सिंह उर्फ साजन सेठी, करण सिंह, आकाशदीप सिंह, कुक्कू और विजय निवासी गांव शेरो खड़े थे। आरोपियों के पास बेसबाॅल बैट थे। आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके भाई को पकड़ लिया और बुरी तरह से पीट-पीट कर बेहोश कर दिया। देर रात उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है। थाना ब्यास की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes