AMRITSAR BREAKING…….ये था वो जल्लाद पिता……नाबालिग बेटे से कराता था नशे की तस्करी…….पकड़े जाने पर हुआ बड़ा खुलासा, फिलहाल बाप सहित 2 फरार

HEAVY QUANTITY OF RESTRICTED MEDICINE RECOVERED BY ASR. POLICE

करोड़ों का नशा, कार, एक्टिवा बरामद

पूर्व में दर्ज है इसमें कईयों के खिलाफ आपराधिक मामले

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

यहां की पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने करोड़ों की प्रतिबंधित दवा, नशीले टीका सहित 3 को गिरफ्तार किया। इनमें एक  नाबालिग   भी शामिल है। सभी की आयु 15-32 वर्ष पाई गई। फिलहाल, 2 फरार बताए जा रहे है। पकड़े गए कथित अपराधियों की पहचान सुखराज सिंह उर्फ गोरी, नाबलिका, मनप्रीत सिंह निवासी अमृतसर के तौर पर हुई। इनके खिलाफ थाना रंजीत ऐवन्यू में मामला दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सुखराज के खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन मामले दर्ज है। इनके खिलाफ अगले-पिछले लिंक को पुलिस काफी बारीकी से खंगाल रही है। इस बात की पुष्टि, पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने प्रेस वार्ता दौरान की। 

क्या था मामला, जानिए, खास रिपोर्ट में……?

22 फरवरी की देर सायं थाना रंजीत एवेन्यू पुलिस ने पीआर चौक में नाका लगा रखा था। एक एक्टिवा सवार को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से प्रतिबंधित दवा हासिल हुई। नाबलिका तथा सुखराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

कड़ाई से पूछताछ उपरांत पुलिस को बताया कि उनके पिता गांव में मेडिकल स्टोर चलाते है। आगे शहर की कई मेडिकल स्टोर में सप्लाई चलती है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उन्हें सुल्तान विंड में एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले मनप्रीत सिंह का पता चला। टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।  नाबालिग  का पिता तथा एक अन्य अभी फरार बताए जा रहे है। उनकी गिरफ्तारी होना शेष है। इन सबके कब्जे से करोड़ों की प्रतिबंधित दवा, नशीले टीका, 1 एक्टिवा, 1 कार बरामद हुई। 

100% LikesVS
0% Dislikes