AMRITSAR BREAKING…..श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेका राहुल गांधी ने….साथ में की जल सेवा

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंच गए है। माथा टेकने के उपरांत जल पिलाने की सेवा भी की। राहुल रांची से अमृतसर पहुंचे। यहां के सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व डिप्टी CM ओम प्रकाश सोनी समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।

RAHUL GANDHI WITH MP AUJALA SNE NEWS IMAGE

बता दें कि राहुल पिछले साल 2 अक्टूबर को श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे थे। तब उन्होंने जूठे बर्तन धोए तथा जूते संभालने की सेवा भी की थी।

100% LikesVS
0% Dislikes