SNE NETWORK.AMRITSAR.
85 साल के बुजुर्ग ने एक 9 साल की बच्ची के साथ रेप किया। लोगों ने उसकी खूब पिटाई करने के उपरांत पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली करवाई शरू कर दी है
फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित बाबा दीप सिंह कॉलोनी में घर के पास रहने वाले एक 85 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची को लगातार उल्टियां आ रही थी जिसके बाद उसने अपनी मां को बताया और मां ने मोहल्ले वालों से बात की। इसके बाद पूरे मोहल्ले में बात फैल गई और लोगों ने पहले बुजुर्ग की पिटाई कर उसे पकड़ कर थाना सदर में ले आए। बच्ची का पिता माली है जो कि बेहद गरीब है, वहीं आरोपी माली की पोस्ट से रिटायर है और लोगों के घरों में काम करता है।
घटना की जानकारी निहंग सिंह संगठन को लगी जिसके बाद सारे इक्कठे हुए थाने में इकठे हुए जहां पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मोहल्ले वालों के मुताबिक आरोपी और बच्ची का घर साथ साथ है और काफी आना जाना है। दोनों ही प्रवासी है और उनका पुश्तैनी घर भी साथ साथ ही है लेकिन बुजुर्ग ने एक बार भी ऐसा कर्म करने से पहले नहीं सोचा। लोगों का कहना है कि अगर यह जेल से छूट गया तो उसे वो लोग मार देंगे।