AMRITSAR BREAKING-2 पुलिस अधिकारी आग में झुलसे…..हालत चिंताजनक, घटना के पीछे रहा यह बड़ा कारण

AAG GRAPHIC IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

यहां पर खन्ना के 2 शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। पता चला है कि दोनों अधिकारी नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए खन्ना मिल आए थे। ऐसा करते समय दोनों ही आग में बुरी तरह से झुलस गए। यह हादसा हुआ कैसे फिलहाल पुलिस का कोई शीर्ष अधिकारी कारण बताने में संकोच कर रहा है। घायल हालत में उन्हें यहां के निजी अस्पताल भर्ती किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उक्त अधिकारियों की पहचान एसपी तरुण रतन और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह के तौर पर हुई। 

जानिए, कैसे आए आग की चपेट में


जानकारी के अनुसार, SP तरुण रतन और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह अपनी टीमों के साथ नशीले पदार्थों को डिस्पोज ऑफ करने के लिए खन्ना से अमृतसर पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान खन्ना के दोनों पुलिस अधिकारी आग की चपेट में आ गए। पंजाब के अधिकतर जिले अमृतसर के खन्ना पेपर मिल के बॉयलर व भट्ठियों में हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए पहुंचते हैं।

इतने फीसद झुलस गया शरीर


घटना के उपरांत तुरंत ही दोनों पुलिस अधिकारियों को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पता चला है कि उनसे मुलाकात करने के लिए शीर्ष अधिकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं खन्ना से भी अधिकारी अमृतसर के लिए रवाना हो चुके हैं। एसपी तरुण रतन का शरीर 40 प्रतिशत और डीएसपी सुख अमृतपाल 25 फीसदी शरीर आग से झुलस गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes