वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
गोलबाग के पास एक सेना के फर्जी मेजर को काबू किया गया। पुलिस ने फर्जी सेना अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अदालत में पेश कर दिया गया। इस बात की पुष्टि पुलिस की महिला शीर्ष अधिकारी ने दी। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि फर्जी मेजर संदीप श्री आनंदपुर साहिब के गांव चीकना का रहने वाला है। इसके कब्जे से पहचान पत्र भी बरामद किए गए। पूछताछ दौरान यह पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही सेना में अधिकारी होने के सबूत दे सका। आरोपी ने यह भी बताया कि वह काफी समय से अलग-अलग रैंक की वर्दियां पहन कर आम जनता को प्रभावित करता रहा है कि वह फौज में बड़ा अधिकारी है।
फर्जी अधिकारी ने खुलासा किया कि उसके कब्जे से बरामद सेना की वर्दियां उसने देहरादून से ली थी और वह वर्दी पहन कर रुड़की आर्मी कैंट, जम्मू आर्मी क्षेत्र और अमृतसर आर्मी कैंट में गया था। अदालत से पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है, क्योंकि यह अमृतसर रुड़की और जम्मू के आर्मी क्षेत्र में घूम चुका है तो इसके पास आर्मी क्षेत्र से जुड़े दस्तावेज होने की भी संभावना है। हर एंगल से पूछताछ की जा रही है।