वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
ICE ड्रग का नशा अब कॉलेज के छात्रों की रगों में दौड़ने लगा है। यह नशा के काफी मशहूर कॉलेज के छात्रों को बेचा जा रहा है। ताजा, मामला अमृतसर शहर से जुड़ा है। इस बात का खुलासा पुलिस द्वारा पकड़े 2 कथित तस्करों से पूछताछ दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि 1 किलोग्राम आइस ड्रग तथा 2 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। पकड़े गए कथित तस्करों की पहचान रामतीर्थ रोड निवासी बहादुर सिंह और मोनू कुमार है। दोनों की आयु 20-30 के बीच बताई जा रही है। पता चला है कि इनके संबंध पाकिस्तान के तस्करों के साथ भी है। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शहर के नामी कॉलेज के स्टूडेंट्स को नशे की लत लगा पैसे कमा रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोकी ग्वाल मंडी के पास आइस की खेप सप्लाई करने पहुंच रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने अपनी टीम को साथ लेकर नाकाबंदी की। दोनों आरोपी एक्टिवा पर सवार होकर आ रहे थे। आरोपियों को रुकने का इशारा किया, मगर आरोपियों ने एक्टिवा भगाने की कोशिश की। लेकिन मौका रहते आरोपियों को घेरा डाल कर पकड़ लिया। मौके पर ही उनके कब्जे से एक किलो आइस ड्रग और दो लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की गई।
जांच में सामने आया है कि यह खेप कुछ दिन पहले पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में गिराई थी। जिसे कुछ तस्करों ने उठाकर पकड़े गए दोनों तस्करों के सुपुर्द की थी। दोनों तस्कर यह खेप को आगे डिलीवर करने पहुंचे थे। फिलहाल दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं और अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।