वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
आम आदमी पार्टी के नेता तथा वर्कर आपस में भिड़ गए। मामला, पंजाब के जिला अमृतसर के विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी से जुड़ा है। पता चला है कि कई नेता तथा कार्यकर्ता बुरी तरह से चोटिल हो गए। बीच बचाव के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। मामले की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। फिलहाल, पार्टी ने किसी नेता या वर्कर के खिलाफ संगठनत्कमक कार्रवाई का संकेत नहीं दिया। लेकिन,, विपक्ष इस मुद्दे को लेकर काफी गर्म हो गया। उन्होंने इतना तक कह दिया कि आप में किसी प्रकार से कोई अनुशासन ही नहीं, इसलिए आपसी विवाद के आए दिन कई मामले सामने आते रहते है।
पता चला है कि विधानसभा हलका पश्चिमी के विधायक जसबीर सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर वार्ड के बड़े नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था। चुनाव के ऊपर एक खास रणनीति के तहत काम के लिए एक खाका तैयार किया गया था। इतने में वार्ड के 2 बड़े नेता आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। इतने में दोनों पक्ष के कार्यकर्ता भी इस विवाद में कूद पड़ा। सूत्रों से पता चला है कि कुछ की शिकायत थी कि पुराने कार्यकर्ताओं को बिल्कुल ही नजरअंदाज किया जा रहा है। नए कार्यकर्ता को अधिक अहमियत दी जा रही है।
पता चला है कि दोनों तरफ से कुर्सी मेज तक चल पड़े। एक दूसरे को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रहा है। मामले के तूल पकड़ने पर नेता के ,सुरक्षा कर्मी तथा पुलिस मुलाजिमों ने अपने हस्तक्षेप किया। पता चला है कि अब मामला शांत हो चुका है। विधायक नेता तथा कार्यकर्ताओं की इस करतूत से काफी नाराज है। किसी प्रकार से बड़ी कार्रवाई का अभी तक कोई संदेश नहीं मिला है। फिलहाल, इस मामले को लेकर विपक्ष की पार्टियों को आप को घेरने का अवसर मिल चुका है। एक विपक्षी पार्टी के नेता ने तो इतना तक कह दिया कि इस पार्टी में यह आज का नया नहीं हैं, आगे भी इस तरह के कई ड्रामे चल चुके है।