AMRITSAR BREAKING….निहंगों की सरेआम गुंडागर्दी, दुकानदार का नाम पसंद नहीं आया तो कर दी तोड़फोड़, सोशल मीडिया में तेजी से हो रही तस्वीरें वायरल, पुलिस प्रशासन क्यों है खामोश…।

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।  

यहां पर निहंगों ने एक दुकानदार के खिलाफ सरेआम गुंडागर्दी की। आखिरकार, दुकानदार को अंत में निहंग सिंहों के समक्ष माफी मांग कर अपनी जान छुड़ानी पड़ी। दुकानदार का कसूर इतना था कि उसने अपने दुकान का नाम परांठा सिंह रख दिया। दुकानदार ने इस नाम को अपनी दुकान के बोर्ड से हटा दिया। हैरान करने वाली बात है कि पुलिस प्रशासन ने अब तक इन निहंग सिंहों के  खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। मामला, पंजाब के अमृतसर में स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब के पास का बताया जा रहा है। ऐसे, में इस मामले को लेकर सिविल तथा पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े होते है। 

श्री हरिमंदिर साहिब के पास एक खाने पीने वाले दुकानदार ने अपनी व्यापारिक स्थल का नाम परांठा सिंह रखा। बाबा बुड्ढा दल के निहंग सिंह को जब इस बात का पता लगा तो भारी संख्या में हथियारों सहित दुकानदार के जहां धावा बोल दिया। पूर्व में बहसबाजी की। बाद में तेजधार हथियारों से दुकानदार की तोड़फोड़ आरंभ कर दी। बताया जा रहा है कि दुकानदार को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचाया गया। वारदात की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। 

मामला, दुकानदार को माफी मांगने पर शांत हुआ। बताया जा रहा है कि दुकान कुछ पहले ही आरंभ हुई। अब उसका नाम बदल लिया गया। लेकिन, सिविल तथा पुलिस प्रशासन ने उनकी गुंडागर्दी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। मामले को क्षेत्र में दहशत का माहौल है। तोड़फोड़ की खूब चर्चा हो रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes