SNE NETWORK.AMRITSAR.
बंदूक की नोक पर बैंक लूटने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी और बैंक कर्मचारियों के बयानों के आधार पर पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है। घटना अमृतसर के मुख्य हाईवे पर स्थित नागकलां में पीएनबी बैंक में मंगलवार शाम 4 बजे हुई।
वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब बैंक में पब्लिक डीलिंग बंद करने की तैयारी चल रही थी। बैंक में कोई ग्राहक नहीं था। इसी दौरान 2 नकाबपोश बैंक की तरफ आए। एक नकाबपोश आरोपी बाहर ही रहा, जबकि दूसरा सीधा बैंक के कैश काउंटर पर गया। नकाबपोश लुटेरे ने कैशियर से कैश मांगा। अभी तक बैंक में सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था। इसके बाद लुटेरे ने अपने बॉक्स में छिपाई पिस्तौल निकाली और कैशियर की तरफ तान दी। कैशियर से पैसे देने को कहा। कैशियर ने बंदूक की नोक पर लुटेरे को कैश थमा दिया।
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।